Official Blog of Ambrish Shrivastava: प्रगतिशीलता के नाम पर कैसे उल्लू सीधा किया जा रहा है

Sunday, October 8, 2017

प्रगतिशीलता के नाम पर कैसे उल्लू सीधा किया जा रहा है

ज्यादा पढ़े लिखे लोग आपको प्रगति का रास्ता दिखा कर आपको कैसे अपने फायदे का मोहरा बनाते है, आप सायकिल से चलते तो आपको सिर्फ ये अहसास करवा देंगे की आप रूढ़िवादी हो, प्रगतिशील नहीं हो और आज के दौर में भी सायकिल से चलते हो, और सायकिल के वास्तविक फायदे आपको नहीं पता लेकिन आपके सायकिल चलाने से उनको क्या नुकशान है ये उनको पता है, और जब तक आपको अपना नुकशान और उनका फायदा पता चलेगा तब तक आपके शरीर में सायकिल चलाने की शक्ति नहीं रहेगी और आप न चाहकर भी उनकी फायदे की योजना का अंग बने रहोगे और ये आपकी मज़बूरी होगी, आईये कुछ फायदे नुकशान से आपको अवगत करवाता हूँ।

एक साइकिल चालक, वयवसाय और देश की अर्थव्यवस्था:
1. वह कार नहीं खरीदता है तो कार ऋण नहीं लेता है।
2. वाहन बीमा नहीं खरीदता है
3. पेट्रोल - डीजल नहीं खरीदता है
4. कार वर्कशॉप और वाशिंग की सेवाओं का उपयोग नहीं करता है।
5. पेड पार्किंग का उपयोग नहीं करता है
6. मोटापे से ग्रस्त नहीं होता है
7. अर्थव्यवस्था के लिए स्वस्थ लोगों की जरूरत नहीं है वे दवाएं नहीं खरीदते वे प्राइवेट डॉक्टरों के पास नहीं जाते हैं।
8. वे देश की सकल घरेलू उत्पाद दर में वृद्धि नहीं करते हैं!
इसके विपरीत उनका फायदा देखिएगा, जब आप सायकिल से नहीं चलेंगे तो कोई न कोई जंक भोज जरूर करेंगे खुद को प्रगतिशील दिखाने के लिए जिससे आप बीमार भी होंगे और आपके दांत भी ख़राब होंगे :
हर 1 नए मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट में 30 नौकरियां पैदा होती हैं।
10 दंत चिकित्सक, 10 हृदय रोग विशेषज्ञ और 10 वजन घटाने के विशेषज्ञों को काम मिलता है।

2 comments:

वाराणसी में जलमार्ग निर्माण से नुक्सान said...

ऐसा ही कुछ कुछ हमारी नदियों के साथ भी हो रहा है, जलमार्ग बनाने के चक्कर में नदियों को प्रदूषित किया जा रहा है, जिन नगरों से गुजरेगा ये मार्ग वह भी यही समस्या होगी, आपका लेखा यद्द्पि दूसरे विन्दुओ पर प्रकाश डाल रहा है लेकिन एक समस्या ये भी है जिस तरफ हमारा ध्यान प्रगति के चक्कर में नहीं जा रहा है।

Vipan Kumar said...

Nyc Guys keep posting........
Also Finds….
Best Motivational Quotes, Inspiring Story, Life quotes, Love Quotes, Attitude Status, Sad Status